Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही घटनाओं के विरोध में विहिप–बजरंग दल का जन आक्रोश प्रदर्शन

अतुल्य भारत चेतना/मोहम्मद अशफाक

लखीमपुर खीरी।

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रही कथित अत्याचार की घटनाओं के विरोध में मंगलवार, 24 दिसंबर 2025 को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में जन आक्रोश विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क से शुरू होकर कचहरी गेट तक शांतिपूर्ण रैली के रूप में निकाला गया।

रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। कचहरी गेट पहुंचने के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रतीकात्मक रूप से बांग्लादेश का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया।

प्रदर्शन में बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विपुल सेठ के साथ रामकिशन, विजय, सुनील, मनीष, संजय, आचार्य शिखर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हैं और इस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान जाना आवश्यक है।

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठोस और प्रभावी कदम उठाए। कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text