Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

वन परिक्षेत्र जतारा में स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ प्रथम अनुभूति कैंप

अनुभूति कैंप के दौरान जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ

अतुल्य भारत चेतना
रिपोर्टर- मुहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़- मध्य प्रदेश

टीकमगढ़ । मैं भी बाघ और हम हैं बदलाव थीम के बाद हम हैं धरती के दूत थीम पर आयोजित हुआ अनुभूति* जतारा विधायक हरिशंकर खटीक के साथ सभी प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधु हुए शामिल मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आम जनमानस में पर्यावरण, पारिस्थितिक तंत्र, को बचाने और वनो के प्रति चेतना विकसित करने के उद्देश्य से स्कूली विद्यार्थियों के लिए प्रथम अनुभूति कैंप का आयोजन आलपुर आंवला हाईटेक नर्सरी में किया गया, जिसमे

मैं भी बाघ,हम हैं बदलाव के बाद हम हैं धरती के दूत थीम पर आधारित प्रथम अनुभूति कैंप में जतारा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक हरिशंकर खटीक जी के साथ सीएम राइज हायर सेकंडरी स्कूल जतारा और कन्या हाई सेकंडरी स्कूल जतारा के 52- 52 कुल 126 स्कूली विद्यार्थियों के साथ साथ स्कूलों के शिक्षक, गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि, एवम प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ अनुभूति मास्टर ट्रेनर्स के रूप में द्वारिका प्रसाद शुक्ला, मनोज बाबू चोबे और अनुभूति प्रेरक अशोक वर्मा, जयप्रकाश यादव,ओमप्रकाश रैकवार, एवं जालिम प्रजापति उपस्थित रहे ।
उक्त कैंप के आयोजन के दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने सुबह से पक्षी दर्शन करके नेचर ट्रेल पर चलते हुए पर्यावरण और वनो के बारे में बारीकी से सीखकर कैंप की अनुभूति करके शपथ के माध्यम से पर्यावरण और वनों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया।अनुभूति कैंप के दौरान विद्यार्थियों के द्वारा प्रकृति का एहसास करते हुऐ, सांस्कृतिक कार्यक्रम करके अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जतारा विधायक हरिशंकर खटीक के द्वारा अनुभूति शिविर में उपस्थित स्कूली बच्चों को वन एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए उसके संरक्षण के बारे में बताते हुए मध्य प्रदेश शासन एवं केंद्र शासन की योजनाओं से अवगत कराया गया और सफल अनुभूति शिविर आयोजित किए जाने के लिए वन विभाग की सराहना की गई।
उक्त कार्यक्रम के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा जतारा विधायक हरिशंकर खटीक को अनुभूति की कैप पहनाकर और अनुभूति किट प्रदान कर सम्मानित किया गया। अनुभूति शिविर के आयोजन के दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ नगरपालिका उपाध्यक्ष फिरोज खान उर्फ़ रिंकू पठान भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित चौरसिया, मनोज सिंह कलरा, मोहारा मंडल उपाध्यक्ष, दिनउ सरपंच , एन आर घोष निज सहायक जतारा विधायक एवं भाजपा जतारा के विभिन्न पदाधिकारी के साथ जतारा थाना प्रभारी रवि भूषण पाठक एवं बम्होरी थाना प्रभारी नीतू खटीक के साथ जतारा के पत्रकार बंधु के रूप में महेंद्र तूफानी, हैरान यादव , मनीष द्विवेदी, लाली झा, बालकिशन प्रजापति, आलोक भार्गव, नीरेंद्र चौबे, आदम कादरी, शिवम् तिवारी, शुभम दुवे, सागर सोनी , महेंद्र दुवे, दशरथ विश्वकर्मा, एवं अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। मास्टर्स ट्रेनर्स के साथ साथ जतारा विधायक हरिशंकर खटीक द्वारा स्कूली बच्चों को पर्यावरण के साथ साथ प्रकृति एवं शासन की योजनाओं से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण और रोचक जानकारियां दी गई और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ अनुभूति की शपथ दिलाकर अनुभूति कैंप में दिए गए सन्देश को समाज में प्रसारित करने का आह्वान किया गया। कैंप के दौरान स्कूली बच्चों के लिए क्वीज प्रतियोगिता के साथ साथ मौखिक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई जिसमे प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को शील्ड एवम प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए , साथ ही दोनों विद्यालयों के लिए वन विभाग की तरफ से अनुभूति और वन विभाग के लोगों वाला स्मृति चिन्ह शील्ड के रूप में प्रदान किया गया।
कैंप में आए हुऐ विद्यार्थियों को अनुभूति बुक, कैप, बैग एवम पेन वितरित किया गया। कैंप के दौरान सभी विद्यार्थियों के लिए सुबह का चाय नाश्ता, दोपहर का स्वादिष्ट भोजन और शाम को चाय बिस्कुट प्रदान किया गया। उक्त अनुभूति कैंप में सीएम राइज हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य राकेश कुमार अहिरवार, शिक्षक शेख शहीद, अनुज मिश्रा, अवनीश तिवारी, रामावतार शर्मा, विकाश मिश्रा, विकाश जैन, छाया राजपूत, ज्योति पाठक, महेंद्र राजपाली नितिन सैन और कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं अंगूरी देवी अहिरवार एवं सवाना खान एवं वन विभाग का संपूर्ण वन अमला उपस्थित रहा।आज का प्रथम अनुभूति कैंप जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में सफलता पूर्वक आयोजित कराया गया। जिसमे पर्यावरण से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी गई।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text