अतुल्य भारत चेतना
रईस
रुपईडीहा/ बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र नगर पंचायत रुपईडीहा सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर रुपईडीहा मे भारतीय नव वर्ष पर पथ संचलन घोष के साथ निकाला गया, खंड संचालक कृष्णा चन्द पाठक विद्यालय के प्रबंधक उमाशंकर वैश्य चेयरमैन ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया, आपको बताते चलें कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल से बैंड बाजे के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा नगर भ्रमण करते हुए रैली निकाली गई जिसमें राम जी, लव कुश, लक्ष्मीबाई, सरस्वती जी,भारत माता की झांकियां निकाली गई, झांकी नगर में होते हुए थाना के सामने से निकलकर राम जानकी मंदिर और रामलीला चौराहा से होते हुए वापस लौटी नगर के लोगों ने पुष्प वर्षा कर सम्मान किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज कुमार सिंह ने नगर के लोगों को नववर्ष का कार्ड देते हुए नव वर्ष की बधाई दी आदर्श थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक विजय कुमार एवं पुलिसकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही इस नव वर्ष के पावन पर्व के शुभ अवसर पर दिनेश अग्रवाल बृजेश श्रीवास्तव , राधेश्याम शर्मा योगेंद्र शर्मा संजय वर्मा शेर सिंह कसौधन दया शंकर शुक्ला संजय वर्मा, दयाशंकर शुक्ल, विद्यालय के अचार श्री अनिल कुमार कमलेश मनमोहन जी हिमांशु सिंह और हिमांशु द्विवेदी लक्ष्मी दिव्या रीना शांति की मुस्कान आदि आचार्य बंधु उपस्थित रहेI