Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता

महाराजगंज। भारत स्कॉउट्स और गाइड्स उत्तर प्रदेश जिला संस्था महराजगंज द्वारा 19 दिसम्बर 2024 से 21 दिसम्बर 2024 तक आयोजित तीन दिवसीय प्रथम व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर सिसवा के चोखराज तुलस्यान इण्टर कालेज सिसवा में किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवाजी सिंह व जिला कमिश्नर वयस्क हरिश्चंद श्रीवास्तव ने झण्डारोहण कर किया उसके पूर्व स्काउट गाइड द्वारा प्रार्थना किया गया। उसके बाद एएलटी उमेश गुप्ता, शशांक गुप्ता, केशव तिवारी ने स्काउटिंग क्या है, नियम प्रतिज्ञा, झण्डा गीत, प्रार्थना, सिद्धान्त, सैल्यूट, बायां हाथ मिलाना , खेल इत्यादि की विस्तृत जानकारी दिया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवाजी सिंह ने कहा स्काउटिंग बच्चों को मर्यादित रहने को सिखाता है जिससे बच्चे अनुशाषित होते है। स्काउटिंग एक ऐसी कला है जिंसमे बच्चों के जीवन मे ऊर्जा पैदा करते हुए उन्हें कर्तब्य मार्ग पर अनुशाषित चलने को सिखाता है। हरिश्चंद श्रीवास्तव ने बताया स्काउटिंग ऐसी संस्था जो बच्चों के मानशिक विकास को वृद्धि करता है, यह बच्चे देश के भविष्य है जो समाज के लिए एक ऊर्जावान स्तम्भ बन कर खड़े होंगे। इस दौरान ट्रेनिंग काउंसलर अभिषेक श्रीवस्तव, दीनदयाल शर्मा, रोहन यादव, उदय प्रकाश मिश्र, अंशुमान शर्मा, अभय प्रताप सिंह, गोविंद मणि त्रिपाठी, मनीष पाण्डेय, अनन्त तिवारी, परमानंद पांडेय सहित स्काउट गाइड मौजूद रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text