Breaking
Mon. Aug 11th, 2025

धार जिले में आबकारी विभाग के द्वारा चलाये जा रहे अभियान मे आबकारी वृत्त मनावर में अवैध मदिरा केंद्र पर कार्यवाही कर 34(2) का 01 प्रकरण दर्ज किया गया

By News Desk Nov 29, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत

धार। 28 नवम्बर 2024 को धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी नानूराम अलावा के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक को एकता सोनकर एवं टीम के द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में वृत्त मनावर में डोंचा ग्राम में रवि पाटीदार के खेत में बने मकान में दबिश कर

07 पेटी बोल्ट सुपर स्ट्रांग बियर
05 पेटी किंगफिशर स्ट्रांग बियर
03पेटी लंदन प्राइड वोडका
04 पेटी देसी प्लेन मदिरा
(कुल 19 पेटी विदेशी मदिरा में 203.76 पर लीटर मदिरा)
बरामद एवं जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध
मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया
उपरोक्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 79040 रुपए है।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी नानूराम अलावा आबकारी उपनिरीक्षक एकता सोनकर ,आबकारी मुख्य आरक्षक नारायण सिंह भवलकर ,आरक्षक संजय मानसरे द्वारा की गई ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text