Breaking
Mon. Aug 18th, 2025

जैविक किसान संगोष्ठी का आयोजन

By News Desk Nov 28, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
शैलेष सेन

खुरई, सागर। केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जैविक खेती अभियान के अंतर्गत शिवशक्ति संस्था के द्वारा दिनांक 27 नवम्बर 2024 को ग्राम मुड़िया जिला सागर मैं किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ग्राम के देशराज सिंह सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। संगोष्ठी में किसानों को संबोधित करते हुए संस्था के वरिष्ठ कृषि अधिकारी संतोष पाल व ब्रांच मैनेजर मनोज मिश्रा एवं सौभाग्य सिंह के द्वारा किसानों को बताया की रासायनिक खादो एवं दवाइयां डालने से भूमि की उर्वरक शक्ति धीरे-धीरे नष्ट होती जा रही है एक दिन ऐसा आएगा कि सारी भूमि बंजर हो जाएगी। भूमि सुरक्षित रखने के लिए किसानों को जैविक खाद डालने के लिए प्रेरित किया। भूमि पर पाए जाने वाले लाभदायक मित्र कीट भी रासायनिक खाद्य व दवाइयां डालने से नष्ट होते जा रहे हैं और मानव शरीर में बहुत सी बीमारियां भी पैदा हो रही हैं। किसान भाइयों को ज्यादा से ज्यादा जैविक खाद डालने के लिए बल दिया और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए महोगनी के पौधे भी लगाए जिससे आने वाले समय में किसान भाई अधिक लाभ भी कमा सकते हैं इस मौके पर मुड़िया गाँव के मुलायम सिंह, शिवचरण लोधी, महेश लोधी, धर्मेंद्र साहू, कमल सिंह लोधी, हेमंत सिंह, नंदराम, भागीरथ सिंह लोधी आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text