Breaking
Wed. Aug 27th, 2025

जिले के 11 लाख से अधिक मतदाता सात को चुनेंगे सांसद द्धय

By News Desk May 6, 2024
Spread the love

सात मई को जिले के 1341 मतदान केंद्रों पर डलेंगे वोट, 2500 जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 7 मई सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 1341 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। इन सभी मतदान केंद्रों पर 11 लाख 6 हजार 123 मतदाता वोट डालकर अपनी पसंद के  दो सांसद चुनेंगे। जिसमें संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सागर और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा रायसेन शामिल हैं।
मतदान को अब सिर्फ दो दिन शेष बचे हैं।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं शामिल हैं। 
इन विधानसभाओं के कुल 803 मतदान केंद्रों पर छह लाख 63 हजार 555 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें तीन लाख 47 हजार 668 पुरुष तथा तीन लाख 15 हजार 878 महिलाएं तथा 14 थर्ड जेंडर शामिल हैं। विधानसभा वार ब्यौरा तदानुसार कुरवाई  (अजा) में 296 मतदान केन्द्रो पर दो लाख 37 हजार 56 मतदाता हैं। सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में 254 मतदान केन्द्रो पर दो लाख 24 हजार 90 मतदाता मतदान करेंगे। शमशाबाद में 253 मतदान केन्द्रों पर कुल दो लाख दो हजार 409 मतदाता हैं। 
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा- रायसेन अंतर्गत जिले की दो विधानसभाओं के 538 मतदान केंद्रों पर चार लाख 42 हजार 568 मतदाता मतदान करेंगे जिसमें दो लाख 28 हजार 815  पुरुषों तथा दो लाख 13 हजार 739 महिला मतदाता एवं 14 अन्य शामिल हैं। जिसमें से विदिशा विधानसभा क्षेत्र में 276 मतदान केंद्रो पर दो लाख 28 हजार 674 मतदाता मतदान करेंगे। इसी प्रकार बासौदा के 262 मतदान केन्द्रो पर दो लाख 13 हजार 894 मतदाता मतदान करेंगे। 
विदिशा जिले के कुल 1341 मतदान केन्द्रो के लिए 138 सेक्टर आफीसर नियुक्त किए गए है के अलावा 26 को रिजर्व में रखा गया है। निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु कुल छह हजार 505 मतदानकर्मियों को दलो में विभक्त किया गया है जिसमें दिव्यांग मतदानकर्मियों की संख्या 40, माइक्रोआब्जर्वर 439 तथा मतदान केन्द्र पर नियुक्त होने वाले पीठासीन अधिकारी, मतदान दल अधिकारी क्रमांक एक, दो एवं तीन क्रमशः 1475-1475 इसके अलावा रिजर्व में 126 रखे गए है।

बेवकास्टिंग
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशो के अनुपालन तहत विदिशा जिले के 1341 मतदान केन्द्रो में से 60 प्रतिशत अर्थात 803 मतदान केन्द्रो में सीसी कैमरे के माध्यम से बेव कांस्टिग की किया जाना है इसके विरूद्व जिले की पचो विधानसभाओं के 1004 मतदान केन्द्रो में सीसी कैमरे लगाकर बेवकास्टिंग की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text