अतुल्य भारत चेतना
संजीवअहिरवार
गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले की कुंभराज तहसील के ग्राम पंचायत मोहनपुर में मोहनपुर सहित अन्य ग्राम के लोग बिजली की परेशानी को लेकर एकत्रित हुए ,,

ग्राम के लोगों ने बताया की हमारे ग्राम से जुड़े आस पास के ग्रामों में एनटीपीसी लाइन नहीं है,, और पॉवर हाऊष ग्राम बहुखेडी में लगभग दो साल पहले मंजूर होने के बाद भी अभी तक कोई कार्य धरातल पर नहीं है

अतः सभी ग्राम के लोगों ने संघटित होकर ये मांग रखी कि जब तक ग्राम बहुखेड़ी,, में मंजूर पॉवर हाउस का काम शुरू नही किया तो हम सभी ग्राम के लोग वोट डालने नहीं जाएंगे।
subscribe aur YouTube channel