अतुल्य भारत चेतना
रईस
रूपईडीहा/बहराइच। नगर पंचायत रूपईडीहा के चकिया चौराहा पर चकिया रोड स्थित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 22 दुकानों पर अतिक्रमण को लेकर नोटिस चस्पा किया गया था। जिसमें 7 दिन के अंदर अपने अतिक्रमण हटाने की बात कही गई थी अन्यथा जेसीबी से गिरा दिए जाने की सूचना दी गई थी। जिस पर आज तहसील के तमाम अधिकारियों सहित जेसीबी अतिक्रमण हटाने के लिए चकिया रोड चौराहा पहुंची परंतु इस्लाम धर्म का पाक महीना रमजान और अगले हफ्ते होने वाले ईद की त्यौहार को देखते हुए स्थानीय कुछ लोगों ने प्रशासन से गुजारिश की ईद तक के लिए इस अभियान को रोक दिया जाए। ईद के 2 दिन बाद हम लोग स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लेंगे। इस पर अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से वार्ता करके सहमति दे दी।अधिकारियों द्वारा अतिक्रमणकारियों से लिखित ले लिया गया की ईद के दो दिन के अंदर आप स्वयं अतिक्रमण हटा लेंगे अन्यथा अब किसी की बात नहीं सुनी जाएगी और जेसीबी से अतिक्रमण गिरा दिया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार नानपारा अंबिका चौधरी,नायब तहसीलदार नानपारा अक्षय पाण्डेय, लेखपाल करुणेश त्रिपाठी, रूपईडीहा एस एस बी, तथा थाना रूपईडीहा के उप निरीक्षक विजय यादव सहित थाने की पुलिस टीम मौजूद रही।