संविधान के प्रति बच्चों को जागरूकता करने, इसके महत्व व मौलिक अधिकार व कर्तव्यो की जानकारी दी
अतुल्य भारत चेतना
शैलेष सेन
खुरई। तक्षशिला हायर सेकेण्डरी स्कूल में संविधान दिवस और गौर जंयती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरू पूजा-अर्चना व दीप प्रज्जवलित के साथ हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध व सामान्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साथ ही विद्यार्थियो को भारत के संविधान के बारे में जानकारी देते हुए एनएसएस बालक इकाई प्रभारी नीलेश मोघे ने बताया कि संविधान में दिए गए सभी अधिकारी एवं कर्तव्य आम नागरिको की सुविधाओ को ध्यान में रखकर बनाए गए है। संविधान के नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति अपने समाज और देश का उत्थान कर सकता है। उन्होने कहा कि 26 नबंवर 1949 को हमारे देश का संविधान लागू किया गया था। प्रार्थना स्थल पर संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक वाचन किया गया। कार्यक्रम में संविधान के प्रति बच्चो को जागरूकता करने, इसके महत्व व मौलिक अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी दी गई। गौर जयंती के बारे में बताते हुए कहा कि डॉ हरिसिंह गौर महान शिक्षाविद, कानूनविद और दानवीर थे। उन्होने अपने जीवन की जमा पूंजी दान कर सागर में एक यूनिवर्सिटी की स्थापना की। जो आज डॉ सर हरिसिहं गौर यूनिवर्सिटी के नाम से जानी जाती है। इसमें सागर ही नही दूर-दराज शहर व गाँवों के बच्चे पढ़ने आते है। इस अवसर पर बालिका इकाई प्रभारी अंजु दुबे, जयंती पाण्डेय, दीपक नामदेव सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।