



अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
माछरा किठौर मेरठ। शनिवार 20 जुलाई 2024 को ब्लॉक संसाधन केंद्र- माछरा पर बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों हेतु मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा चौधरी व खण्ड शिक्षा अधिकारी माछरा श्रीमती कुसुम सैनी द्वारा किया गया। संपूर्ण कैंप जिला समन्वयक प्रभारी भूपेन्द्र सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया।
असेसमेंट कैंप डॉक्टर्स की टीम जिसमें एसीएमओ डॉ एस पी सिंह,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष,हड्डी रोग विशेषज्ञ श्री अजय कुमार शर्मा,क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट डॉ विभा नागर व बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत फिजियोथेरेपिस्ट डॉ रत्नेश वर्मा द्वारा बच्चों की सघन जांच की गई। कैंप में 34 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों के 23 UdId कार्ड बनाए गए 08 को जिले पर रेफर किया गया एवम 03 को रिजेक्ट किए गए।
कैंप को सफल बनाने में विशेष शिक्षको में प्रमोद कुमार,कमलेश कुमार,शिवकेश तिवारी,मनोज वशिष्ठ,गौरव शर्मा,प्रीति तोमर,तशरीफ अली,रुचि कर्णवाल आदि के साथ-साथ समस्त बीआरसी स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।तथा बच्चों को जल पान भी कराया गया।