Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा में उत्तर क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल

कोरबा/कटघोरा। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा जिला कोरबा में तीन दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवंबर को 11 बजे मुख्य अतिथि मा तुलेश्वर सिंह मरकाम विधायक पाली तानाखार ने मशाल जलाकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत के रूप में तुलेश्वर सीह मरकाम विधायक पाली तानाखार
की अध्यक्षता माननीय संजय शर्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा मा. बोधराम कंवर पूर्व विधायक कटघोरा ,रतन मित्तल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कटघोरा एवं डॉ कृषि महाविद्यालय के दिन डॉ. एस .एस. porte अधिष्ठाता डॉ. प्यारेलाल आदिले जेबीडी कला महाविद्यालय प्रिंसिपल उपस्थित रहे। मंचस्थ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर पूजार्चना किया गया। तत्पश्चात कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर porte द्वारा सभी अतिथियों को फूल माला से स्वागत किया गया। मुख्याध्यापक महोदय मरकाम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा हम कटघोरा की धरती पर उपस्थित हुए हैं।
अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए इतिहास बनाने के लिए इतिहास रचेंगे। खेलकूद के लिए यहां पहुँचे हैं। जिसमें मानसिक ,शारीरिक एवं बौद्धिक विकास भी होता है। खेलकूद को खेल विधि से खेला जाना चाहिए। इसमें हार जीत का महत्व नहीं होता ।सभी खिलाड़ियों को का महत्व होता है। डॉ. संजय शर्मा कृषि महाविद्यालय रायपुर ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि कृषि महाविद्यालय कटघोरा को अंतर छेत्री खेलकूद प्रतियोगिता का मेजबानी का अवसर मिल रहा है।

विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि खुशी का विषय है की कृषि महाविद्यालय को खेलकूद का मेजबानी का मौका मिला है महाविद्यालय मैं 10 महाविद्यालय के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं विद्यार्थी जीवन में खेलकूद का उतना पता नहीं चलता जितना कि आगे नौकरी में पता लगता है,राज्य या राष्ट्रीय स्तर का खेलकूद का प्रमाण पत्र मिलने से भविष्य में बहुत सहायता मिलता है।
रतन मित्तल ने कहा कि खेल को मनोरंजन का साधन नहीं है बल्कि विकास का मार्ग है कोरबा जिला के मात्र एक ही कृषि महाविद्यालय है जो कि अपनी अथक मेहनत के बल पर विकास के पद पर है। पूर्व विधायक बोध राम कंवर ने भी कहा कि कोरबा जिला का मात्र एक ही कृषि महाविद्यालय है जो कि विकास की गति को चुरा है हमें बहुत खुशी है महाविद्यालय उन्नति के मार्ग पर चल रहा है । महाविद्यालय अनुसंधान केंद्र कटघोरा में अनुसंधान एवं बीज का कार्य करते हैं। हमें बहुत खुशी है कि खेलकूद प्रतियोगिता में मेजबानी का अवसर मिला है।
अंतर खेलकूद प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग के 10 कृषि महाविद्यालय के 400 प्रतिभागी जिसमें 10 खेल कूद शिक्षक उपस्थित है। जिसमें सहायक जिला खेल अधिकारी के आर टंडन ,व्यायाम शिक्षक -देवेंद्र सिंह राजपूत, अनिल तिवारी, संदीप गौरहा, विशाल दुबे ,प्रियंका चौहान ,पीयूष पाण्डेय, विवेकानंद कुशलता पूर्वक खेल का संचालन करवा रहे हैं। आयोजन सचिव डॉक्टर चंद्रेश कुमार ध्रुव ध्रुव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉक्टर आकांक्षा पांडे डॉक्टर भारद्वाज का अथक सहयोग रहा।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text