अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। नानपारा-लखीमपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार की मौके पर ही जान चली गई।
इसे भी पढ़ें : चिलचिलाती गर्मी से बचाव: खानपान और स्वास्थ्य सुझाव
हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे पलट गई, जिससे उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। यह दर्दनाक हादसा मोतीपुर थाना क्षेत्र के जालिम नगर चौकी अंतर्गत गूढ़ पेट्रोल पंप के पास हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

