सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गुलजार रहेगा दो दिवसीय आयोजन
अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम सभा सहजना के मजरा ग्राम निविया में कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर इस वर्ष भी परंपरागत रूप से पंचमुखी हनुमान मंदिर बाबा कुट्टी परिसर में नहान एवं धनुष यज्ञ मेले का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सीताराम वर्मा, सहयोगी जानकी प्रसाद वर्मा, तीरथ राम गुप्ता, पवन कुमार शर्मा आदि ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यह मेला हर वर्ष की भाँति इस बार भी पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु दूर-दराज़ के गाँवों से आकर पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं तथा बच्चों के साथ मेले का आनंद उठाते हैं।मंदिर के महंत बाबा मान दास ने बताया कि यह मंदिर क्षेत्र का एकमात्र पंचमुखी हनुमान मंदिर है।
इसे भी पढ़ें : चिलचिलाती गर्मी से बचाव: खानपान और स्वास्थ्य सुझाव
आयोजकों के अनुसार नहान मेला एवं भंडारा का आयोजन 5 नवम्बर 2025, दिन बुधवार को किया जाएगा, जबकि धनुष यज्ञ मेला एवं राम कलेवा का आयोजन 6 नवम्बर 2025, दिन गुरुवार को संपन्न होगा। मेले में बाहरी कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे क्षेत्र में धार्मिक एवं सांस्कृतिक वातावरण उल्लासमय रहेगा।

