अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। नगर पंचायत रुपईडीहा क्षेत्र में सोमवार को प्रशासनिक ने सख्त रवैया अपनाते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान संचालित किया गया जो रुपईडीहा थाने से लेकर सेंट्रल बैंक चौराहे तक चला, जहां सड़क के दोनों ओर बने नाले पर या उसके आगे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। हालांकि ये कार्यवाही सिर्फ कुछ दूरी तक ही सीमित रहा।

इसे भी पढ़ें : उनसे पूछो मंदिर क्या है ?
इस सफाई अभियान की रूपरेखा उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने तैयार किया था उनके द्वारा बनाई गई टीम जिसमें नायब तहसीलदार रिसिया अक्षय पांडे, नायब तहसीलदार शिवपुर मथुरा प्रसाद, एनएच-927 के अभियंता विपुल श्रीवास्तव और अनंत मौर्य, पीडब्ल्यूडी के एई कमलेश कुमार, लेखपाल करुणेश त्रिपाठी, नगर पंचायत रुपईडीहा के अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव, बाबू गंगा प्रसाद तथा सुपरवाइजर मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक राहुल सरोज के नेतृत्व में रूपईडीहा पुलिस टीम के साथ ये कार्यवाही संपन्न कराई गई।
इसे भी पढ़ें: बाबा नीम करोली कैंची धाम की महिमा तथा नीम करोली बाबा के प्रमुख संदेश!
अभियान के दौरान एनएच-927 पर नाले के ऊपर या उसके आगे बनाए गए टीन शेड और अस्थाई दुकानों को हटाया गया। कई स्थानों पर दुकान के आगे अतिरिक्त मिट्टी पटान की गई थी उसको भी समतल किया गया। इस दौरान बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क किनारे व सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

